राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में स्काउट यूनिट प्रारंभ
जयपुर . राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड्स राज्य मुख्यालय, जयपुर के राज्य मुख्य आयुक्त ने रेंजर टीम को मान्यता प्रदान कर राजस्थान सरकार राज्य भारत स्काउट व गाइड्स का अंग बनाने की स्वीकृति जारी की हैI प्राचार्य डॉ अलका त्रिपाठी ने जानकारी दी कि स्काउट भ्रातृत्व भावना, चरित्र का गठन, युवाओं के बौधिक ,सामाजिक भावात्मक और आध्यात्मिक विकास में मदद कर उन्हें स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए एक जिम्मेदार नागरिक बनाता है व एक सामाजिक कार्य प्रतिदिन करना इसका प्रमुख उद्देश्य है।स्काउट ,भ्रमण में रूचि रखने वाले विद्यार्थियों को रोवरिंग व रेजरिंग के अनुपम अवसर प्रदान करती है I अधिकांश भ्रमण तथा शिवरों के कर्यक्रम स्काउट मुख्यालय जयपुर से प्राप्त होते है तथा विभिन्न स्थानों पर आयोजित किये जाते है ,जिससे युवाओं में एक दुसरे के प्रति निष्ठा, देशभक्ति और सावधानी की भावना पैदा होती है I