डेयरी बूथ आवेदनों की मूल दस्तावेजों की जांच 18 अप्रैल तक
जयपुर । डेयरी बूथ आवंटन समिति द्वारा 6 अप्रैल को लाॅटरी के माध्यम से जिन 2252 आवेदकों का चयन किया गया था। उन आवेदकों के मूल दस्तावेजों की जांच नगर निगम ग्रेटर जयपुर मुख्यालय लालकोठी में की जा रही है। जिसकी अंतिम तिथि 18 अप्रैल है।
उपायुक्त राजस्व प्रथम षिप्रा शर्मा ने बताया कि जिन आवेदकों द्वारा आज दिनांक तक भी अपने मूल दस्तावेजों की जांच नहीं करवाई गई है, वह व्यक्तिष नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय पर उपस्थित होकर अपने मूल दस्तावेजों की जांच करवाया आगे की प्रक्रिया सुनिष्चित की जा सकें।