
मतगणना दलों का द्वितीय रेण्डमाईजेशन
चित्तौड़गढ़। विधानसभा आम चुनाव 2023 के अन्तर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल, पर्यवेक्षक एवं रिटर्निंग अधिकारियों की उपस्थिति में शनिवार को जिला कलक्ट्रेट के सूचना विज्ञान केन्द्र कक्ष में मतगणना हेतु द्वितीय रेण्डमाईजेशन किया गया।
रेण्डमाईजेशन में मतगणना ऑब्जर्वर, मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना सहायक के सक्रिय/आरक्षित मतगणना दल बनाये जाकर विधानसभा का आवंटन किया गया।
रेण्डमाईजेशन के दौरान उपजिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक गोयल, रिटर्निंग अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारीअशोक लोढ़ा सहित एनआईसी के अधिकारी कार्मिक मौजूद रहे।