
मतदान अधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण सम्पन्न
सुजानगढ़। विधानसभा चुनाव में निष्पक्ष एवम शांति पूर्ण मतदान के लिए अधिकारियों एवं कार्मिको का द्वितीय प्रशिक्षण रतन देवी सेठिया पब्लिक स्कूल में सम्पन्न हुआ। चार दिवसीय पीठासीन एवं मतदान अधिकारियो के प्रशिक्षण का पर्यवेक्षक आईएएस अनिता यादव, एडीएम भागीरथ साख, रिटर्निग अधिकारी रमेश कुमार, सहायक निर्वाचन अधिकारी कुलदीप भाटी द्वारा पर्यवेक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। रिटर्निंग ऑफिसर रमेश कुमार द्वारा प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित रहकर प्रत्येक मतदान अधिकारी से प्रशिक्षण से सम्बन्धित फीड बैक लेते हुए मतदान दलो के रवानगी, मतदान दिवस के कार्य एवं संग्रहण केन्द्र पर की व्यवस्था की जानकारी गई है। सांख्यिकी विभाग की निरीक्षक हेमलता शर्मा द्वारा उपस्थित मतदान अधिकारियों को सांख्यिकी आंकड़ों के लिए संधारित किए जाने के रूप की जानकारी दी। प्रशिक्षण पर्यवेक्षक डॉ. सरदार सिंह रेवाड़ ने बताया कि मतदान अधिकारियों के चार दिवसीय द्वितीय प्रशिक्षण में 340 पीठासीन अधुकारियों, 335 प्रथम, 350 द्वितीय 17 तृतीय मतदान अधिकारियो और पी डब्ल्यूडी हेतु व नियुक्त मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। महिला प्रबन्धित मतदान केन्द्रो हेतु नियुक्त महिला पीठासीन और मतदान अधिकारियो को भी प्रशिक्षण दिया गया।