भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने जिला निर्वाचन अधिकारी और पर्यवेक्षकों से किया संवाद, काम को लेकर भी नाराजगी जाहिर की
जयपुर । भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में संगठनात्मक चुनावों के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पर्यवेक्षकों की प्रदेश स्तरीय बैठक ली। उन्होंने प्रदेश की कार्य की प्रशंसाकी मगर नाराजगी भी जाहिर करि . उन्होंने कहा कि अभी कुछ मंडलों के चुनावी प्रक्रिया पूर्ण नहीं हुई है, तो प्राथमिकता में राजस्थान को शत प्रतिशत मंडल रचना पूर्ण करनी चाहिए। संगठनात्मक बैठक के बाद राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पुर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश प्रभारी डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के साथ चर्चा की।
भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा आगामी दिनों में संविधान गौरव दिवस की परिकल्पना सबके समक्ष रखी। इसके साथ ही आए हुए पदाधिकारियों से आह्वान किया कि संविधान गौरव अभियान के माध्यम से कांग्रेस ने 60 साल में किस प्रकार संविधान से छेडछाड़ की और किस प्रकार से बाबा साहब अंबेडकर को प्रताड़ित किया, ये जनता को बताया जाएगा।
संघटन के काम को लेकर थोड़े नाराज दिखे
बीएल संतोष रविवार को आये , बैठक भी ली मगर प्रदेश भाजपा भाजपा के कार्य पर वह थोड़े नाराज भी दिखे , दरअसल उनको दिल्ली में कुछ विधायकों ने प्रदेश अध्यक्ष के कार्य में कुछ न कुछ गड़बड़ दिखती रही है , उसके लिए प्रदेश के संघटन के लोगो से भी कह चुके है , मगर उनके कहने के बाद भी कोई काम नहीं हुआ वही मीडिया प्रभारी की भी बहुत से लोगो ने शिकायत करि फिर भी कुछ नहीं हुआ , ऐसे में रविवार को जब बीे एल संतोष जब प्रदेश कार्यालय पहुंचे तो उन्होंने मीडिया से मुलाकात करने के लिए भी मन कर दिया था , इतना ही नहीं मीडिया द्वारा कुछ वीडियो लेने के लिए जब कहा गया तब भी उनका मूड ख़राब हो गया। वही उसे पहले शनिवार को भी भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल भी मीडिया से जब मिले तब वह भी भाजपा मीडिया प्रभारी की तरह देखा और भाव से ऐसा लगा की वह भाजपा मीडिया प्रभारी से नाराज है।