 
                        
        प्रभारी सचिव ने श्रीगंगानगर में किया महंगाई राहत कैम्पों का निरीक्षण
जयपुर। श्रीगंगानगर जिले के प्रभारी सचिव एवं प्रमुख शासन सचिव उच्च शिक्षा विभाग भवानी सिंह देथा तथा गंगानगर विधायक राजकुमार गौड़ ने मंगलवार को जिले में संचालित विभिन्न महंगाई राहत कैंपों का निरीक्षण किया। प्रमुख सचिव देथा व विधायक गौड़ ने पंचायत समिति गंगानगर में संचालित कैम्प, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मल्टीपरपज स्कूल में संचालित महंगाई राहत कैम्पों का निरीक्षण किया। देथा ने उपस्थित लाभार्थियों से संवाद कर उन्हें विभिन्न योजनाओं के माध्यम से मिले लाभ की जानकारी ली। शिविर में एक महिला ने बताया कि मुझे पेंशन का लाभ नहीं मिला है, इस पर देथा ने शिविर प्रभारी को निर्देशित किया कि नियमानुसार वृद्धा को पेंशन का लाभ दिया जाए। इस दौरान प्रभारी सचिव देथा, विधायक गौड़ व जिला कलक्टर सौरभ स्वामी ने उपस्थित लाभार्थियों को गारंटी कार्ड व आवासीय पट्टे भी वितरित किये। देथा ने शिविर के दौरान विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा उपलब्ध सामग्री काउंटर इत्यादि की जानकारी ली।
 
                                                                        
                                                                    