जयपुर। पंचायती राज विभाग के शासन सचिव एवं आयुक्त श्री रवि जैन ने गुरूवार को पंचायती राज विभाग के शासन सचिवालय स्थित भवन का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को कई निर्देश दिए। जैन ने प्रत्येक सैक्शन का अवलोकन करते हुए कार्यरत कर्मचारियों की जानकारी ली। उन्होंने भवन में फायर फाइटिंग सिस्टम, सोलर एनर्जी सैटअप, वातानुकूलन, पेयजल, शौचालय सुविधा एवं भवन के रखरखाव के सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने अनावश्यक एवं छंटनी योग्य फाइलों, कबाड़ के शीघ्र निस्तारण के साथ ही भवन में एकरूपता लाने के सम्बन्ध में भी निर्देश दिए।