 
                        
        प्रथम श्रेणी शारीरिक शिक्षक के लिए ग्राम लोहा से तीन का चयन
रतनगढ़ । आगे बढ़ने के लिए किसी भी क्षेत्र में पूरी लगन से की गई मेहनत कभी निष्फल नहीं जाती । यह सिद्ध कर दिखाया है ग्राम लोहा के खेल मैदान पर किए गए परिश्रम ने। लोहा के खेल मैदान से जुड़े तीन शारीरिक शिक्षकों श्रवण प्रजापत, सुबिता कड़वासरा एवम् अनुसूइया का प्राध्यापक स्कूल शिक्षा में शारीरिक शिक्षक ग्रेड प्रथम पद पर अंतिम रूप से चयन ग्रामीण क्षेत्र के छोटे से मैदान के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।
लोहा विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य कुलदीप व्यास ने तीनों शारीरिक शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि ग्रामवासियों के सहयोग से दो दशक पूर्व नियमित मैदान संचालन का जो पौधा लगाया गया था और जिसे चूरू जिला हैंडबॉल संघ व भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा सींचा गया था वह खिलाड़ियों द्वारा बहाए गए पसीने से अब निरंतर उच्च कोटि के फूल और फल दे रहा है। ज्ञातव्य है कि श्रवण प्रजापत लोहा में ही वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक रहते हुए पटियाला से एन आई एस (एथलेटिक्स )की योग्यता अर्जित कर चुके हैं तथा लोहा के मैदान पर खेल की ए बी सी डी सीख कर राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाली अनुसुइया एम जी जी एस मानसरोवर जयपुर में व सुबिता कड़वासरा कुसुमदेसर में शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं।एक साथ तीन चयन की सूचना पर लोहा ग्राम सहित क्षेत्र के खेलप्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई और चयनित शारीरिक शिक्षकों, इनके अभिभावकों व विद्यालय परिवार को बधाई देने वालों का तांता लग गया । भारतीय खेल प्राधिकरण गांधीनगर, गुजरात से योजना प्रभारी एस एन पारीक , राजस्थान हैंडबॉल संघ के उपाध्यक्ष एस के गौड़ , चूरू जिला शूटिंग बॉल संघ के संरक्षक चतुर्भुज गोस्वामी, सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षक रविप्रकाश गौड़ आदि ने इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर बधाई देते हुए इसे अन्य गांवों की खेल प्रतिभाओं के लिए प्रेरणादाई बताया ।
     
                                                                        
                                                                    