 
                        
        स्व. भोलाराम सैनी नेताजी की 8वीं पुण्यतिथि
नेताजी भोलाराम सैनी स्मृति सेवा संस्थान की ओर से हुआ श्रद्धांजलि कार्यक्रम
नवलगढ .  नवलगढ़ स्वर्गीयभोलाराम सैनी की आठवीं  पुण्यतिथि मनाई गई कार्यक्रम में सांवर देवाचार्य के सान्निध्य में हुआ कार्यक्रम स्व. नेताजी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम सलाहकार विधायक डॉ. राजकुमार शर्माअनेक लोगों ने स्व. नेताजी के चित्र पर अर्पित किए श्रद्धासुमन विधायक डॉ. शर्मा ने कहा, "स्व. नेताजी ने की निस्वार्थ आमजन की सेवा""नेताजी की 9वीं पुण्यतिथि पर बड़ा आयोजन होगा"हम पूर्वजों के ऋणी हैं, उनकी पूंजी हमारे संस्कार हैं"स्व. भोलाराम सैनी के सपने पूरे करेंगे, छात्रवृत्ति और समाजोपयोगी कार्य किए जाएंगे"
संस्थान की ओर से समाजसेवी लालसिंह निर्वाण और प्राचार्य डॉ. श्रवण सैनी का किया गया अभिनंदन
नगरपालिका अध्यक्ष शोएब खत्री, पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष संजय सैनी, सेवादल संगठक मोइनुद्दीन खान, पूर्व डीईओ दीपचंद पंवार, महेंद्र शास्त्री झुंझुनूं, पूर्व एक्सईएन भंवरलाल जांगिड़, गोवर्धन सैनी, धूड़मल सैनी, शिवचंद खिरोड़िया, बलदेव सैनी, नीलम सैनी सीकर, अनोखा सैनी, चौथमल सौंकरिया, एडवोकेट मोतीलाल सैनी, पार्षद राजकुमार सैनी, महेंद्र सैनी, लोकेश जांगिड़, मुरली मनोहर चोबदार समेत अनेक लोग रहे मौजूद
     
                                                                        
                                                                    