स्व. राजेश पायलट को कांग्रेसजनों ने दी श्रद्धांजली
टोंक । जिला कांग्रेस कमेटी राजीव सभागार में पूर्व केन्द्रीय मंत्री, किसान नेता स्व. राजेश पायलट की 23 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर निर्वतमान जिलाध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी गाता ने स्व. राजेश पायलट को नमन करते हुए कहा कि उन्होने जीवन भर किसानों, वंचितों व शोषित वर्ग की आवाज उठाई तथा वायु सेना के जरिये देश सेवा में अपना निष्ठावान कर्तव्य निभाया। जिला प्रवक्ता जर्रार खान ने बताया कि इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष मिर्जा इरशाद बेग, पूर्व डीआर मणीन्द्र बैरवा, रशीद इंटक, रामलाल संडीला, सै. मेहमूद शाह, सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष इरशाद खान, सोकत कायमखानी, मुराद गांधी, आकाश बैरवा, अजीज कुरैशी, गोपाल साहू मोदी, सत्यनारायण रैगर, लालसिंह, विनोद मराठा, मनोज महावर, मेातीलाल बैरवा, सुरेन्द्र रैगर, बाबूलाल वर्मा, मनमोहन गुर्जर, अकबर गुलजार बाग आदि के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों ने स्व. राजेश पायलट को श्रद्धासुमन अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजली दी।