
ग्रीन फाइनेंस विषय पर आरबीआई की ओर से सेमिनार का आयोजन
उदयपुर । जी-20 कार्य समूह की बैठक के अवसर पर जन-भागीदारी गतिविधियों के अंतर्गत भारतीय रिज़र्व बैंक के पर्यवेक्षण विभाग द्वारा रेडिसन उदयपुर में ग्रीन फाइनेंस विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया। इस सेमिनार में राजस्थान के महत्त्वपूर्ण व्यावसायिक बैंक, शहरी सहकारी बैंक व गैर बैंकिंग वित्तीय संस्था आदि के अधिकारियों ने भाग लिया।
रोहित पी. दास क्षेत्रीय निदेशक आरबीआई द्वारा अपने वक्तव्य से कार्यक्रम को रूपरेखा प्रदान की। डॉ. मुकेश कुमार, महाप्रबंधक, भारतीय रिज़र्व बैंक ने ग्रीन फाइनेंस के विभिन्न दृष्टिकोण जैसे वित्तीय नियमों, मानकों, मानदंडों और उत्पादों से संधारणीयता की प्राप्ति के संबंध में जानकारी साझा की। डॉ. मुकेश कुमार शर्मा आरबीआई उप महाप्रबंधक ने इस विषय से जुड़े अन्य पहलुओं को उजागर करते हुए अपने विचार साझा किए।
इसके पश्चात एक पैनल चर्चा का आयोजन किया गया। चर्चा के माध्यम से ग्रीन फाइनेंस के अलग-अलग पहलुओं को समझने का प्रयास किया गया। इस क्रम में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा व पंजाब नेशनल बैंक के उच्च अधिकारियों द्वारा ग्रीन फाइनेंस के क्षेत्र में पब्लिक सैक्टर बैंक, भारत सरकार व भारतीय रिज़र्व बैंक की भूमिका और दिशा-निर्देश के संबंध में चर्चा की गई जबकि निजी क्षेत्र के बैंक एक्सिस बैंक व एयू स्माल फ़ाइनेंस बैंक के प्रतिनिधि द्वारा क्रेडिट मूल्यांकन के नवीन तरीके, प्रबंधन, उत्पादों, तकनीक आदि और इस क्षेत्र की चुनौतियों और अवसरों पर प्रकाश डाला गया।