 
                        
        विश्व एड्स दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन
सीकर। श्री कृष्ण सत्संग बालिका महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी अभिलाष जोशी ने बताया कि एड्स बचाव ही उपचार है। हमें समाज में फैली भ्रांतियां को दूर करने का प्रयास करना चाहिए। मुख्य वक्ता प्रोफेसर अर्चना कुल्हार ने छात्राओं को विश्व आएड्स दिवस की थीम लेट कम्युनिटी लीड के बारे में बताया तथा एड्स के कारण बचाव लक्षण के बारे में अवगत कराया प्राचार्य डॉ रामकृष्ण शर्मा ने अपने उद्बोधन में बताया कि समाज में सजकता फैलाकर हम विपरीत परिस्थितियों से मुकाबला कर सकते हैं। डॉ अंजु वाला सिमार ने कहा कि हमें पौष्टिक आहार का सेवन कर अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को विकसित करना चाहिए एवं कहा कि जागरूक रहकर ही एड्स संक्रमण को रोका जा सकता है। इस अवसर पर डॉ पूनम शर्मा, सरिता शर्मा ,डॉ अंबिका व्यास,संगीता रानोलिया एवं स्वयंसेविकाएं उपस्थित रही
 
                                                                        
                                                                    