Dark Mode
वरिष्ठ अभिनेत्री रेखा ‘आइफा अवार्ड्स ’ 2024 में देंगी अपनी प्रस्तुति

वरिष्ठ अभिनेत्री रेखा ‘आइफा अवार्ड्स ’ 2024 में देंगी अपनी प्रस्तुति

वरिष्ठ अभिनेत्री रेखा अगले महीने अबू धाबी में होने वाले ‘इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्डस (आइफा)’ 2024 के समारोह में अपनी प्रस्तुति देंगी। तीन दिवसीय यह पुरस्कार समारोह 27 से 29 सितंबर तक होगा। तीसरी बार यास द्वीप, अबू धाबी में यह समारोह हो रहा है। इस समारोह की मेजबानी सुपरस्टार शाहरूख खान एवं फिल्मकार करण जौहर करेंगे। वर्ष 2018 में आइफा अवार्ड्स में भी अपनी प्रस्तुति दे चुकीं रेखा (69) ने कहा कि वह फिल्म समारोह की विरासत में योगदान देने के लिए उत्साहित हैं, जिसका उनके दिल में खास स्थान है।
उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘ आईफा मेरे दिल में एक खास जगह रखता है, यह न केवल भारतीय सिनेमा का जश्न है बल्कि वैश्विक मंच पर कला, संस्कृति और प्रेम का जीवंत संगम भी है। यह घर जैसा लगता है - एक खूबसूरत समारोह है जहां भारतीय सिनेमा का जादू सच में जीवंत हो उठता है, और मुझे पिछले कई सालों से उस जादू को सीधे अनुभव करने का सौभाग्य मिला है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ एक बार फिर इस प्रतिष्ठित महोत्सव का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है और मैं आइफा की विरासत में योगदान देने के लिए उत्साहित हूं।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!