
वरिष्ठ नागरिकों ने लिया तम्बाकू निषेध का संकल्प
पाली। करणसिंह की चाली स्थित वरिष्ठ नागरिक सभागार में जिलाध्यक्ष डॉ रामलाल मोहबारशा के सान्निध्य में चिकित्सा विभाग द्वारा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत हो रही कार्रवाई के समर्थन में जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। महामंत्री देवराज शर्मा ने कहा कि नशा नाश की जड़ है। समाज में तम्बाकू सेवन व इसकी मनुहार से केंसर जैसी लाईलाज बीमारी के दुष्प्रभावों से बचाने में समाज में बुजुर्गों के प्रभाव के चलते वरिष्ठ नागरिकों की बड़ी भूमिका होनी चाहिए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवरतन मल गुप्ता, महामंत्री शाखाएं एल पी आर मेहता, सचिव लखपतराज सिंघवी, कोषाध्यक्ष बद्रीलाल चैचाणी, प्रवक्ता भंवरलाल मेवाड़ा, नरपतसिंह कुम्पावत, ओटाराम सोलंकी, गणपत सिंह दैय्या, दिनेश दवे,मदन गेहलोत,मुरलीधर वैष्णव, दिलीप सिंह चौधरी व श्रवण कुमार तंवर ने समाज व युवाओं में व्याप्त कुटेव से बचाने हेतु आगे आने का आह्वान किया। वरिष्ठज़न सुरेश कुमार जालोरा, रामलाल गर्ग, जग्गा राम चौधरी, केसाराम प्रजापत, गणेश राम परमार, रामदयाल गांधी व उपस्थित सदस्यों ने जिलाध्यक्ष डॉ मोहबारशा के नेतृत्व में स्वयं व समाज को इस बुराई से बचाने का संकल्प लिया। महामंत्री शर्मा ने आभार जताया।