Dark Mode
वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने विनेश फोगाट को लेकर किया बड़ा खुलासा

वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने विनेश फोगाट को लेकर किया बड़ा खुलासा

पहलवानी छोड़ राजनीति में कदम रखने वाली विनेश फोगाट को लेकर वकील हरीश साल्वे ने बड़ा खुलासा किया है। दरअसल, साल्वे ने कहा कि, पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल की अपील के खिलाफ CAS (कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट) के फैसले को इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) में चुनौती देना मना कर दिया था। बता दें कि, विनेश ओलंपिक में तय मानक वजन ज्यादा होने के कारण महिलाओं की फ्रीस्टाइल 50 किलो कुश्ती इवेंट के फाइनल में डिसक्वालिफाई हो गई थीं।


डिस्क्वालिफाई होने के बाद विनेश ने CAS में इस फैसले के खिलाफ अपील दायर की थी। कुलभूषण जाधव मामले में ICJ में भारत का केस लड़ने वाले हरीश साल्वे ने कोर्ट में विनेश का प्रतिनिधित्व किया, जो भारतीय ओलंपिक संघ की ओर से उनका केस लड़ रहे थे। एक हफ्ते तक चली सुनवाई के बाद फैसला विनेश फोगाट के पक्ष में नहीं आया। उन्हें पेरिस से खाली हाथ लौटना पड़ा। हाल ही में हरियाणा में जन्मी विनेश ने आईओए अध्यक्ष पीटी उषा, मोदी सरकार और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्य संजय सिंह पर निशाना साधा था। इस दौरान विनेश ने कहा था कि सरकार और भारतीय ओलंपिक संघ ने उन्हें कोई मदद नहीं की।


वहीं वकील हरीश साल्वे ने बताया कि उन्होंने इस केस को बहुत मुश्किल से लड़ा और उन्होंने विनेश को सीएएस के फैसले के खिलाफ स्विस कोर्ट में अपील करने का प्रस्ताव भी दिया था। लेकिन वह इसे आगे बढ़ाने की इच्छुक नहीं थीं। उन्होंने कहा कि, बाद में हमें सब कुछ मिला और हमने कड़ी लड़ाई लड़ी। वास्तव में, मैंने उस महिला को ये भी प्रस्ताव दिया कि हम इस फैसले को स्विस कोर्ट में चुनौती दे सकते हैं, लेकिन वकीलों ने मुझे बताया कि वह इसे आगे नहीं बढ़ाना चाहती थीं।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!