
Ben Affleck से अलग होना जीवन का सबसे कठिन दौर, Jennifer Lopez ने खुलकर की तलाक पर बात
हॉलीवुड स्टार जेनिफर लोपेज की जिंदगी एक बुरे दौर से गुजर रही हैं। दरअसल, अभिनेत्री ने हाल ही में अपने पति बेन एफ्लेक से तलाक लेने की अर्जी डाली है। अपने जीवन के इस दौर को जेनिफर ने सबसे कठिन बताया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बात को स्वीकार किया कि बेन से तलाक लेना उनके जीवन का सबसे कठिन समय है। इसके अलावा अभिनेत्री ने ऑनलाइन हो रही आलोचनाओं पर भी बातचीत की है। निक्की ग्लेसर के साथ बातचीत में, जेनिफर ने पिछले कुछ महीनों के अपने अनुभवों के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि मैं अपने बारे में लिखी और कही गई हर बात जानती हूँ, और एक व्यक्ति के रूप में मैं कौन हूँ, इस बारे में सभी अनुमान मैं नहीं हूँ। मैंने यह बहुत पहले ही सीख लिया था। लोपेज ने आगे कहा कि उनके करीबी लोग सच्चाई जानते हैं उन्हें इंटरनेट पर हो रही आलोचनाओं से फर्क नहीं पड़ता।