 
                        
        सेवारत एवं सेवानिवृत राज्य कर्मचारियों को मिलने लगी आरजीएचएस योजना के अंतर्गत दवाईयां
टोंक। आरजीएचएस दवा विक्रेता महासंघ के प्रदेश पदाधिकारियों ने राज्य स्तरीय पेंशनर भवन में राजस्थान पेंशनर समाज के प्रदेश अध्यक्ष शंकर सिंह मनोहर, प्रदेश महामंत्री किशन शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह चंदेल एवं प्रदेश महामंत्री जी. के. मीणा से भेंट कर पेंशनर समाज को आ रही परेशानियों एवं समाधान पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में राजस्थान पेंशनर समाज के अनुरोध पर आरजीएचएस दवा विक्रेता महासंघ ने प्रदेश में पेंशनरों को विभाग द्वारा स्वीकृत दवा नियमित रूप से देने की घोषणा की तथा बकाया भुगतान एवं अन्य समस्याओं के लिए वित्त शासन सचिव से अगले सप्ताह मिलकर दवा विक्रेताओं का पक्ष रखने का आश्वासन प्रदेश पेंशनर पदाधिकारी ने दिया है, इसके पश्चात आरजीएचएस अधिकृत दवा विक्रेता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विवेक विजयवर्गीय, सचिव सुबोध अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पवन अग्रवाल, संस्थापक संरक्षक सचिन गोयल, मुख्य संरक्षक चंद्र मोहन गांधी, उपाध्यक्ष राकेश सोनी, मनीष सोनी, मीडिया एवं आई. टी. प्रभारी रवि गुप्ता, प्रहलाद गुप्ता, श्रवण गहलोत ने राजस्थान राज्य हेल्थ एसोरेंस आरएसएचएए के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मयंक मनीष से मुलाकात कर भुगतान अनुसूची एवं भुगतान आश्वासन के लिए भविष्य की शर्तो जिसमें बिलों की अस्वीकृति कटौती, उत्पादन पर डिस्काउंट संबंधी समस्या सरकारी योजना के बारे में बाजार में चल रही अफवाह सहित आरजीएचएस संबंधी अन्य समस्याओं पर विस्तृत विस्तार से चर्चा की। इस पर मयंक मनीष ने सभी जायज समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। इस पर पदाधिकारी ने उनकी बातों से संतुष्ट होकर सभी लाभार्थियों को दवाईयां की सुचारू आपूर्ति करने का निर्णय लिया है, समय-समय पर भविष्य में आने वाली समस्याओं से अवगत कराते रहने की बात मयंक मनीष ने कही एवं पूरी तत्परता से समस्याओं के समाधान के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहने के प्रति आश्वस्त किया।
 
                                                                        
                                                                    