 
                        
        सात दिवसीय मेला कल से बालाजी मंदिर से निकलेगी शोभायात्रा
पलसाना। श्री बालाजी सेवा समिति सामेर के तत्वाधान में सात दिवसीय मेला शुक्रवार को शुरू होगा। पंडित पुरुषोत्तम शर्मा एवं महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि निशान पदयात्रा विभिन्न जगहों से निकाली जाएगी। जिसमें 31 मार्च को बाय से सामेर धाम 2 अप्रैल को पलसाना कस्बे के गोवटी मोड स्थित ग्रेड वाले बालाजी मंदिर से, 3 अप्रैल को महालक्ष्मी मनोकामना पूर्ण मंदिर डूकिया से सामेर धाम तक 4 अप्रैल को जीणमाताजी से सामेर धाम तक 5 अप्रैल को अखंड ज्योत, विशाल भंडारा, तथा रात्रि में एक विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा। जिसमें रामकुमार मालुनी एंड पार्टी एवं डांसर जीतु राजस्थानी एवं कमलेश राजस्थानी की ओर से बालाजी का शानदार दरबार सजाया जाएगा। इसके बाद 6 अप्रैल को राम दरबार की झांकी व गांव के प्रमुख मार्गों से होकर शोभायात्रा निकाली जाएगी। मंदिर में पूजा अर्चना एवं दीपज्योत दर्शन के बाद डीजे के साथ बालाजी की विशाल शोभा यात्रा डीजे के साथ निकाली जाएगी । रविवार 2 अप्रैल को बालाजी मंदिर पलसाना से शुरू हुई यात्रा का बरसिंहपुरा मोड़ गोवटी व डूकिया स्टैंड पर शानदार स्वागत किया जाएगा। बालाजी निशान यात्रा में अखंड ज्योत के साथ बालाजी निशान पदयात्रा में श्रद्धालु डीजे की धुन के साथ नाचते गाते झूमते हुए सामेर बालाजी धाम पहुंचेंगे।
 
                                                                        
                                                                    