 
                        
        खेल प्रतियोगिता के साथ सम्पन्न हुआ सात दिवसीय एनएसएस शिविर
बहरोड़। नारायणी देवी पीजी महिला महाविद्यालय बहरोड़ में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम, द्वितीय व तृतीय के संयुक्त तत्वाधान में मेरा युवा भारत थीम पर आधारित चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन खेलकूद प्रतियोगिता के साथ हो गया। प्रतियोगिता में लंबी कूद, ऊंची कूद, क्रिकेट, रस्साकसी आदि खेलों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ नीलम यादव ने स्वयंसेविकाओं को कहा कि जीवन में सकारात्मक भाव होना जरूरी है। अपने सकारात्मक विचारों को अगली पीढ़ी तक पहुँचाना हमारी पहली प्राथमिकता है। स्वयंसेवक स्वप्रेरणा से जुड़कर सामाजिक बुराइयों के बारे में जागरूक करते हुए बौद्धिक सत्रों में प्राप्त ज्ञान को जीवन में आत्मसात करें। उन्होंने कहा कि प्राप्त संस्कारों को आजीवन संजोते हुए व्यक्तित्व का निर्माण करें। खेल स्वस्थ तन और मन के साथ हमें जीवन में आगे बढ़ाने की प्रेरणा देते हैं। खेलों के माध्यम से ग्रामीण परिवेश में भी प्रतिभाएं अच्छा प्रदर्शन कर समाज व राष्ट्र का नाम रोशन कर रही है इसलिए ऐसी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर के भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर कॉलेज व्यवस्थापक डॉ. ओम प्रकाश यादव ने कहा कि सभी छात्राएं सात दिवस से जो कुछ ज्ञान व जानकारी प्राप्त की उसको अपने जीवन में उतारे। सभी स्वयंसेविकाओं को ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम अधिकारी पृथ्वीराज यादव ने शिविर का प्रतिवेदन पेश किया। इकाई द्वितीय प्रभारी जगबीर यादव ने बताया कि सात दिवसीय विशेष शिविर का ध्येय वाक्य नॉट मी बट यू अर्थात स्वयं से पहले आप को साकार किया। छात्रा ज्योति यादव व आस्था यादव ने प्रभावशाली उदबोधन दिया। इस दौरान अमरचंद शर्मा, राम रतन सूद, जितेंद्र यादव, जगबीर यादव, विजेंद्र सैनी, आकाश सैनी, नितेश यादव, मीनाक्षी यादव, पूजा यादव सहित समस्त स्टाफ व छात्रायें उपस्थित रहे।
 
                                                                        
                                                                    