 
                        
        जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में कई मुद्दों पर की चर्चा
- जिला प्रमुख ने जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में दिए निर्देश
बारां। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक शुक्रवार को जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया की अध्यक्षता में जिला परिषद के जन सुविधा केन्द्र सभागार में आयोजित हुई। बैठक में पेयजल आपूर्ति, मौसमी बीमारियों, जिले में सड़कों के सुदृढीकरण, विद्युत व्यवस्था सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया। जिला प्रमुख भाया ने साधारण सभा की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भीषण गर्मी के दौर में जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिकता के साथ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जानी चाहिए। खराब हैंडपंपों की त्वरितता से मरम्मत करने के साथ टैंकरों से पर्याप्त मात्रा में जलापूर्ति की जाए साथ ही इन पर प्रभावी मॉनिटरिंग भी रहें। जिससे आमजन और मवेशियों को सहजता से पीने का पानी मिल सके। उन्होंने कहा कि बैठक में सदस्यों द्वारा उठाई गई पेयजल संबंधी समस्याओं का शीघ्रता से निराकरण कर आमजन को त्वरित राहत पहुंचाई जानी चाहिए। जिला प्रमुख ने कहा कि जिले मेें सड़कों के पेचवर्क व सुदृढीकरण के कार्य शीघ्रता से पूर्ण किए जाने चाहिए। साथ ही स्वीकृत हेण्डपम्प के कार्य, उच्च जलाशय के कार्य सुचारू पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति भी सुनिश्चित करें, जिससे आमजन को असुविधा ना हो। मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता के साथ फोगिंग व एंटी लार्वा गतिविधियों को संचालित किया जाना चाहिए। इससे पूर्व बैठक में बारां प्रधान मोरपाल सुमन ने हीकड़ सहित अन्य गांवों में पेयजल संबंधी समस्या तथा स्वीकृत 12 सड़क मार्गों का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। वहीं अन्य सदस्यों ने भी पेयजल सहित क्षेत्रीय समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठाते हुए उनका शीघ्र निराकरण करने का आग्रह किया। खांखरा गांव में श्मशान नहीं होने की समस्या पर बैठक में एडीएम दिवांशु शर्मा ने कहा कि जिन गांवों में श्मशान नहीं है वहां इसके लिए भूमि उपलब्ध होने पर इसका प्रस्ताव जिला प्रशासन को भिजवाया जाएं जिससे शीघ्र ही भूमि का आवंटन किया जा सके। बैठक में छबड़ा के ग्रामीण क्षेत्रों, बूंदी बिजौरा, फूंदाजी की टापरियां, दीलोद सहित अनेक गांवों में पेयजल की समस्या होने की बात रखी गई। वहीं कोयला, मिर्जापुर आदि गांवों में चिकित्सक व मेडिकल स्टाफ नियुक्त किए जाने की आवश्यकता जताई। बैठक में पीएचईडी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना के जिले में हुए कार्यों का विवरण प्रस्तुत करते हुए स्वीकृत हैण्डपम्प के कार्य, पेयजल परियोजनाओं का विवरण प्रस्तुत किया गया। जेवीवीएनएल के अधिकारियों को विद्युत के झूलते तारों को व्यवस्थित करने, समय पर ट्रांसफार्मर बदलने, किसानों के दिन में विद्युत आपूर्ति करने, ग्रामीण क्षेत्रों में सुचारू आपूर्ति करने एवं ट्रिपिंग की समस्या का समाधान करने संबंधी निर्देश प्रदान किए गए। इस मौके पर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत सामुदायिक स्वच्छता परिसर, व्यक्तिगत शौचालय, सड़कों व पुलियाओं के कार्य, आधारभूत विकास के कार्य आदि के संबंध मे भी चर्चा की गई। बैठक में उप जिला प्रमुख छीतरलाल पालरिया, एडीएम दिवांशु शर्मा, सीईओ राजवीर सिंह चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी, एसीईओ हरीश मीणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
 
                                                                        
                                                                    