 
                        
        माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा सेवरा कार्यक्रम आयोजित
गंगापुर -भीलवाड़ा. रविवार को माहेश्वरी महिला प्रगति मंडल गंगापुर की ओर से भव्य सेवरा कार्यक्रम भगवान इंद्र देव के आशीर्वाद के साथ आयोजन का शुभाराम किया गया। गणगौर के उपलक्ष में आयोजित इस भव्य सेवरा कार्यक्रम का प्रारंभ शास्त्री पार्क से प्रारंभ हुआ और सर्व प्रथम भूत बावजी के यहा से होते हुवे सहाड़ा चौपाटी मुख्य बाजार मस्जिद से कुण्ड चौक होते हुवे ज्ञान जी के चौक जेथलियों की धर्मशाला तक पहुंचा।सेवरा कार्यक्रम में नगर माहेश्वरी समाज की बुजुर्ग महिलाओं के साथ माहेश्वरी समाज की बहुओं,बेटियो एवम बालिकाओं ने बहुरंगी साड़ी और बेस में सज धज कर फूलमाला एवम पतियों से सुसज्जित सेवरे के साथ शोभायात्रा का प्रारंभ शास्त्री पार्क से हुआ,नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए निकाली गई शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण फुलो से सुसज्जित सेवरे,भव्य झांकियां रही व बालिकाओं द्वारा भगवान के वेश में सुंदर नृत्य करते हुए सबका मन मोह लिया।कार्यक्रम का समापन ईसर गणगौर के नृत्य एवं भगवान महेश की वंदना के साथ समाप्त हुआ और बुजुर्ग महिलाओं का आशीर्वाद लिया गया । समस्त महिलाओ के स्नेह भोज के आनंद के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।कार्यक्रम का संचालन एवं व्यवस्था माहेश्वरी प्रगति मंडल की समस्त महिलाओं द्वारा किया गया । माहेश्वरी प्रगति मंडल की महिलाओं द्वारा आयोजित इस सुंदर कार्यक्रम को संपूर्ण माहेश्वरी समाज द्वारा सराहा गया।
 
                                                                        
                                                                    