Dark Mode
जोशीमठ के पीड़ितो के लिए सहयोग इकठ्ठा कर रही एसएफआई 

जोशीमठ के पीड़ितो के लिए सहयोग इकठ्ठा कर रही एसएफआई 

 
फलोदी  .  स्टूडेंट्स फैडरेशन ऑफ इंडिया  ( एसएफआई) के कार्यकर्ता उत्तराखंड के जोशी मठ में पिछले दिनों भूस्खलन से आई दरारों से हुए नुकशान में सहयोग हेतु राशि इकठ्ठी करके भेजेगा। 
 
       जयनारायण मोहनलाल पुरोहित राजकीय स्नातकोत्तर  महाविद्यालय फलोदी के एसएफआई  कॉलेज कमेटी सचिव महेन्द्र कुमार ने बताया कि एसएफआई के राजस्तरीय आव्हान पर जोशी मठ उतराखण्ड में भू स्खलन और दरारें आने से कई घर ढह गये है । जिससे 30 हजार परिवार प्रभावित हुए हैं और जोशी मठ में यह हालात और भी बढ़ रहें हैं। 
 
   एसएफआई  के जिला सचिव गोपाल शेखासर ने कहा कि स्टूडेंट्स फैडरेशन ऑफ इंडिया एसएफआई अलग अलग महाविद्यालय और विश्वविद्यालयों में विद्यार्थियों के बीच कैंपेनिंग करके 10 लाख का जोशी मठ के पीड़ितो के लिए सहयोग करेंगी मानवता के नाते हमारा फर्ज बनता है कि हम जोशी मठ के पीड़ितो के लिए सहयोग करें इसके लिए विद्यार्थीयों के बीच फलोदी कांलेज कैंपस में गये जिसमें छात्र छात्राओं ने और कांलेज के व्याख्याताओ व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने भी सहयोग किया। 
एसएफआई के पूर्व शहर कमेटी अध्यक्ष सुनिल कुमार ,अर्जुन जीनगर ,पुर्व तहसील सचिव मदन मंडला ,सुरेश बंजारा, गजेन्द्र एका ,महेंद्र लोहावट आदि  कार्यकर्ताओं ने कांलेज कैंपस में सहयोग के लिए अपील की।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!