Dark Mode
एक युवक से एसएफटी ने जप्त किये 3 लाख रुपये

एक युवक से एसएफटी ने जप्त किये 3 लाख रुपये

टोंक। लोकसभा चुनावों के अन्तर्गत अवैध रूप से की जाने वाली नगदी के परिवहन पर रोक लगाने के लिए की जा रही कार्यवाही के दौरान थाना कोतवाली द्वारा कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति के कब्जे से 3 लाख 10 हजार 710 रुपये जप्त किये है। पुलिस अधीक्षक संजीव नैन  के निर्देशानुसार, अति. पुलिस अधीक्षक टोंक सरिता सिंह, वृत्ताधिकारी टोंक राजेश विद्यार्थी के सुपरविजन में कोतवाली थानाधिकारी भंवरलाल के नेतृत्व में सउनि भगवान सिंह, हैड कांनि. शरीफ  मो., चन्द्रप्रकाश द्वारा लोकसभा चुनावों के मध्यनजर एक टीम गठीत कर इलाका थाना में चुनावों को शान्तिपूर्वक सम्पन्न करवाने हेतु गश्त, चैेकिंग व संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी रखी जा रही है, जो कोतवाली थाना क्षैत्र में गश्त, चैेकिंग करती हुये सुभाष मूर्ति से मोहल्ला शोरगरान की तरफ  वाली गली पर पहुंची ,जहां एक लडक़ा जिसके पिछे बेग टका हुआ खड़ा था, जिसकी गतिविधियां संदिग्ध नजर आने पर, उसके पास जाकर उसका नाम पता पूछा तो अपना नाम नितेश पुत्र मोहनलाल साहु (25) साल निवासी तेलियों की गली में मैहन्दीबाग टोंक होना बताया, जिसको बेग के बारे मेें पूछा तो सन्तोषपुर्व जवाब नही दे पाया, इस पर टीम प्रभारी सउनि इन्चार्ज भगवान सिंह द्वारा बेग को चैक किया गया तो बेग में 3 लाख 10 हजार 710 रुपये निकले, इन रुपयों के बारे में लडक़े से प्रमाण मांगा तो उसने कोई सन्तोषजनक जवाब नही दिया, तत्पश्चात एफएसटी को सूचित किया गया, जिस पर एफएसटी के प्रभारी ऋषपाल गुर्जर मय टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जिन्होने भी उस लडक़े से पैसों के बारे में पूछा तो कोई सन्तोषपूर्वक जवाब व साक्ष्य नही दे सका, इस पर टीम द्वारा 3 लाख 10 हजार 710 रूपयेे जप्त किये गये है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!