 
                        
        नर्सरी में तैयार छायादार, फलदार, फूलदार, औषधीय पौधों का किया जा रहा है वितरण
रतनगढ़।  राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना (ट्री आउटसाइड फोरेस्ट इन राजस्थान) के तहत वन विभाग की ओर से स्थानीय रतनगढ़ व राजलदेसर की नर्सरी में इस बार हजारो पौधे तैयार किए गए हैं। मॉनसून पूर्व अच्छी बारिश को देखते हुवे इन पौधों का 1 जून से वितरण भी शुरू कर दिया गया है और अब तक हजारो पौधे वितरित किए जा चुके हैं। स्थानीय मेगा हाईवे पर जालान कॉलेज के सामने क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय में स्थित पौधशाला में तैयार पोधो का वितरण किया जा रहा है। क्षेत्रीय वन अधिकारी शंकर लाल सोनी ने बताया कि इस वर्ष रतनगढ़ व राजलदेसर नर्सरियों को 1 लाख 70 हज़ार तैयार पौधों के वितरण करने का लक्ष्य दिया गया है। जिनमें 42 हज़ार पौधे रतनगढ़ नगरपालिका को, 17 हज़ार पौधे राजलदेसर नगरपालिका को व 40 हज़ार पौधे ग्राम पंचायतों को वितरण किया जाएगा, इसके अलावा अन्य शेष पौधों को आमजन हेतु वृक्षारोपण करने के लिए वितरित किए जाएंगे। जिनमें वन विभाग की ओर से 1 से 10 पौधे तक 2 रूपये प्रति पौधे, 11 से 50 पौधे तक 5 रूपये प्रति पौधे व 51 से 200 पौधे तक 10 रूपये प्रति पौधे की दर से वितरित किये जा रहे है। प्रभारी सुशीला सैनी ने बताया कि नर्सरी में छायादार, फलदार, फूलदार,औषधीय पौधों का वितरण किया जा रहा है। छायादार किश्म के पौधों में शीशम, नीम, अर्जुन, गुलमोर, आंवला, अरडू, सेंजना, बड़, पीपल, सरेश, आदि के पौधे तैयार किए गए हैं। इसी प्रकार फलदार पौधों में पपीता, अनार, नींबू, मीठा निम्बू  तथा फूलदार में गुलाब, गुडल, सदाबहार, कनेल, लाल व पीली कनेल आदि पौधे हैं। पौधशाला में औषधीय पौधे भी उपलब्ध है। तैयार पौधों का वितरण प्री मानसून के अंतर्गत अच्छी बारिश होने के कारण 1 जून से शुरू किया जा चुका है। पौधों का वितरण सुबह 9 से 1 बजे तथा दोपहर 2 से 5 बजे तक किया जाता है। नर्सरी में पोधो को तैयार करने व वितरण में सहायक वनपाल सुशील कुमार, प्रभुदयाल स्वामी, सीताराम सैनी, अफजल सहित अनेक वन विभाग के कर्मचारी व नगरवासी सहयोग कर रहे हैं।
     
                                                                        
                                                                    