Dark Mode
शहीद मुकेश कुमार बुनकर राउमा विधालय पहुंचे डिप्टी कमांडेंट

शहीद मुकेश कुमार बुनकर राउमा विधालय पहुंचे डिप्टी कमांडेंट

                   विधार्थियों को किया सैन्य सेवाओं के लिए प्रेरित      


शाहपुरा- निकटवर्ती ग्राम रामपुरा के शहीद मुकेश कुमार बुनकर राउमावि में गुरुवार को आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत सीआरपीएफ,रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट पूरणमल गुर्जर स्कूल पहुंचे। इस दौरान डिप्टी कमांडेंट पूरणमल गुर्जर का विधालय प्रधानाचार्य रूडाराम जाट सहित स्टाफ ने साफा,माल्यार्पण व सम्मान पत्र भेंटकर सम्मान किया गया। डिप्टी कमांडेंट पूरणमल गुर्जर ने विधार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि रामपुरा निवासी शहीद मुकेश कुमार बुनकर का 2007 में सीआरपीएफ में चयन हुआ था। वर्ष 2009 में अरुणाचल प्रदेश में चुनावी ड्यूटी के दौरान बूथ केंद्र पर नक्सलियों ने हमला कर पेटियां ले जाने का प्रयास किया। इस पर जवान मुकेश कुमार बुनकर ने अपने साथियों के साथ नक्सलियों के छक्के छुड़ा दिए। उनकी जाबांजी को देखते हुए उनका सीधा कोबरा बटालियन में चयन कर लिया गया।इसके बाद वर्ष 2012 में झारखंड के रांची में 50 नक्सलियों ने बटालियन पर हमला कर दिया। नक्सलियों से मुठभेड़ में मुकेश कुमार के 4 गोलियां लगी, फिर भी उन्होंने चार नक्सलियों को मार गिराया। घायल मुकेश कुमार दिल्ली के अस्पताल में उपचार के दौरान 24 सितंबर 2012 को अमर हो गए थे। मरणोपरांत 9 अप्रेल 2015 को दिल्ली में आयोजित शौर्य दिवस पर तत्कालीन गृहमंत्री ने शहीद की वीरांगना बीना देवी को शौर्य वीरता मेडल से सम्मानित किया था। साथ ही सीआरपीएफ के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि सैनिक विभिन्न प्रकार की परिस्थितियों में देश की सेवा में समर्पित रहते हैं । उन्होंने बच्चों के सभी शंकाओं का समाधान किया साथ ही यह भी कहा कि हर कक्षा की पढ़ाई महत्वपूर्ण होती है विधार्थियों को सैन्य सेवाओं में सम्मिलित होकर देश सेवा करनी चाहिए। विधालय पहुंचने से पूर्व शहीद मुकेश कुमार बुनकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान शहीद पिता रामसहाय बुनकर, माता कमला देवी, वीरांगना बीना देवी,भाई विकास कुमार,बाबुलाल,पुत्र बृजेश जेवरिया,पुत्री मोनिका,ममता, ऋषिका आदि का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में राजू रूडला मालीराम,रामवतार यादव,रामपाल रैगर,साधुराम जाट,शंकर लाल सैनी, हरफूल जाट,प्रेम चंद शर्मा,बच्चन लाल मीणा,श्रीराम यादव, रविन्द्र कुमार जेवरिया आदि मौजूद रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!