 
                        
        शमा बानो के जनसंवाद कार्यक्रमों को मिल रहा है जनसमर्थन
शिव. काग्रेंस नेत्री प्रधान शमा बानो जनसंवाद कार्यक्रम कर रहीं हैं, जनसंवाद कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी का गांव से की थी! मंगलवार को लगों की ढाणी धारवी में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें भारी भीड़ आई! महिलाओं ने शानदार स्वागत किया, फुल मालाओं से जोरदार स्वागत हुआ! शमा बानो शिव विधानसभा से काग्रेंस से टिकट मांग रहीं हैं और जनसंवाद कार्यक्रमों में जनसमर्थन देखकर लगता है कि जनता का रुख शमा बानो की तरफ है! शमा बानो पूर्व विधायक अब्दुल हादी की पुत्रवधू है एवं पूर्व मंत्री गफुर अहमद की पत्नी है जो पिछले 15 वर्ष से शिव विधानसभा में सक्रिय हैं ! इस बार शमा लगातार जनसंवाद कार्यक्रमों का आयोजन कर रहीं हैं, जनता का समर्थन शमा को मिल रहा है! आज के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गफुर अहमद ने कहा कि आपका प्यार और स्नेह हमेशा बना रहे! शमा बानो ने कहा में आपकी बेटी हूँ आप का समर्थन मुझे हौशला देता है ! इस मौके पर मिठा खान लंगा, पिरू खान, फतन खान, रज्जाक मेहर कानासर, शेर खान, बसाया खान नेगरडा, जमाल खान, रमजान खान, हेम दान, मोहम्मद खान, तगा राम, जिया राम, कम्भीर खान, अमरे खान फौजी, मुसताक मंगलिया, रहमान कोहरी, साईदाद मेहर, हनीफ खान, रजाक खान, कमरदीन मंगलिया, अता मोहम्मद एवं बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही.
 
                                                                        
                                                                    