ग्राम पंचायत दोबड़ा में आयोजित हुआ शामलात जागरूकता कार्यक्रम
झालावाड़ । झालावाड़ जिले में जिला प्रशासन, चारागाह विकास मंच, स्वयंसेवी संस्थाओं, बंजर भूमि एवं चारागाह विकास बोर्ड, आईटीसी, मिशन सुनहरा कल, फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्योरिटी एवं ग्राम पंचायतों के सहयोग से शामलात जागरूकता अभियान के शरद सत्र का आयोजन 2 से 10 फरवरी 2024 तक किया जा रहा है।
शामलात जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को डग ब्लॉक की ग्राम पंचायत दोबड़ा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कठपुतली नाटक मंचन के माध्यम से ग्रामीणों को शामलात संसाधनों के प्रति जागरूक किया गया। गांव में पंचायत भवन पर शामलात जागरूकता हेतु नारा लेखन किया गया। इस दौरान उपस्थित ग्राम वासियों को शामलात सहित चारागाह विकास समिति के कार्य व जिम्मेदारी, शामलात विकास व परिणाम, शामलात भूमि के राज्य सरकार के आदेशों व पीएलपीसी के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में ग्राम विकास अधिकारी रजत लोधा, स्थानीय सरपंच, शामलात लीडर गोविंद सिंह, वार्ड पंच, चारागाह विकास समिति के सदस्य, राजीविका समूह की महिलाएं, मनरेगा मेट, पंचायत स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे।