हर्षोल्लास से भरा शीतला माता मेला उमड़ी भीड़
नृत्य करते गेरियो ने मोहा मन
सोजत। शीतला माता का मुख्य मेला हर्षोउल्लास के साथ भरा गया। रात्रि में शीतला माता के मंदिर पर जागरण का आयोजन हुआ। पूजा अर्चना के बाद अल सुबह महिलाओं ने माता को भोग लगाया। दिन भर मेले में आसपास के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने शिरकत की मेला में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। दिन भर शीतला माता मेला परवान पर रहा। विभिन्न समाजों के साथ आसपास के गांवों की गेरे शीतला माता मेला चौक में पहुंची। जहां नगर पालिका की ओर से उनका स्वागत किया गया तथा गुड़ की भेली दी। नृत्य करते गेरियो ने मेलार्थियों का मन मोह लिया।
लोगों ने जमकर खरीदारी की वहीं झुलों का लुफ्त उठाया।
मेले को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा माकूल इंतजाम किया गया। जिसमें पुलिसकर्मी आरएसी के जवान मुस्तैद रहे ।