Dark Mode
शेखावाटी सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया प्रेस से हुए रूबरू

शेखावाटी सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया प्रेस से हुए रूबरू

पिलानी  .    सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया ने प्रेस वार्ता को बताया कि सार्वजनिक मंदिर एवं देवी स्थानों की भूमि पर लाजवाब मकानों, जमीनों, धार्मिक, मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारा ,देव स्थान की भूमियों पर सत्ताधारी पार्टी के नेताओ की मिलीभगत से नगर पालिका प्रशासन की सांठगांठ से सत्ता रूड़ी पार्टियों के नेताओं की छत्रछाया में मकान  गेस्ट हाउस ,लॉज ,भू- माफिया, मंदिरों की जमीन पर अनाधिकृत कब्जे करने में दो कदम आगे हैं। इन महान छवि के सामाजिक कार्यकर्ताओं की आड में इन होटलों में देह व्यापार को मिल रही है पना दबंग जुझारू नेता सुभाष पूनिया ने प्रेस वार्ता में बताया कि शेखावाटी जनता पिछली बार भी इन भष्टा नेताओं को करारा जवाब दिया था और अब फिर उखाड़ फेंकने का पक्का इरादा मानस बना लिया है। जहां गरीब एवं सामान्य वर्ग के लोग पानी के लिए तरसते मोहताज होते नजर आते हैं प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालय के बाहर चक्कर लगा लगा कर इनकी स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है वही शेखावाटी क्षेत्र के विधायक ने अपने मुख्य उद्बोधन ने बताया कि कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार  का आरोप लगाते हुए उखाड़ फेंकने का आवाहन किया ।सभी कार्यकर्ता कार्यसमिति के सदस्य कर्मठ कार्यकर्ता स्थानीय नेता विकास शर्मा एवं कार्यकर्ताओं के सहयोग से सफलता को प्रगाढ़ता मिलने के लिए पार्टी के हर एक कार्यकर्ता सत्य एवं निष्ठा के साथ कार्य कर रहे हैं। वही क्षेत्र में कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं विधायक जेपी चंदेलिया जी ने अपने कार्यकाल की बड़ी उपलब्धियों को गिनाहते  हुए बताया कि विकास कार्य की गंगा बहा दी गई है क्षेत्र में अनगिनत विकास कार्य हुए ।परंतु प्रेस वार्ता के अनुसार कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में नगर पालिका नगर परिषद पंचायत समिति जैसे स्थानों में भ्रष्टाचार को खुल्लम खुल्ला पन्ना मिलती नजर आती है। प्रशासनिक अधिकारी जमकर सरकार के पैसे का दुरुपयोग करते नजर आते हैं चाहे वह किसी भी प्रकार का कार्य क्यों ना हो सड़क के बनने से पूर्व टूटना नाली निर्माण की गुणवत्ता हल्की एवं घटिया किसकी होना लाइट रोशनी कैंप आदि कार्यों में मात्र लीपापोती के अलावा कोई बड़ी सफलता जनता को नहीं मिल रही है अब देख की जनता का क्या निर्णय होगा।
 
 
 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!