Dark Mode
शेरेरा ग्राम पंचायत भवन और खेल मैदान का हुआ उद्घाटन

शेरेरा ग्राम पंचायत भवन और खेल मैदान का हुआ उद्घाटन

बीकानेर। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी, एग्रो इण्डस्ट्री डवलपमेंट के अध्यक्ष रामेश्वर लाल डूडी और पूर्व मंत्री हरीश चौधरी ने ग्राम पंचायत शेरेरा के नव निर्मित भवन और खेल मैदान का गुरुवार को लोकार्पण किया। इस भवन के निर्माण पर 33 लाख 97 हजार रुपए खर्च किए गए हैं।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों ने राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं और महंगाई राहत शिविर के माध्यम से दी जा रही राहत के बारे बताया। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि राज्य में विद्युत तंत्र को सुदृढ़ किया जा रहा है। नए जीएसएस, ट्रांसफार्मर स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि गांव शेरेरा के 132 जीएसएस पर 50 एमवीए का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगवा दिया जाएगा। एग्रो इंडस्ट्री डेवलपमेंट के अध्यक्ष रामेश्वर लाल डूडी ने कहा कि भूमि दान से बड़ा कोई दान नहीं है। शिव धोरा पर 14 बीघा भूमि दान करने वाले भामाशाह परिवार की उन्होंने सराहना की और कहा कि अन्य लोगों को सार्वजनिक हित में भूमि दान करने के लिए प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने राज्य में साढे 4 साल में हुए विकास कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार गरीब, पिछड़े और कमजोर लोगों को राहत देने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों द्वारा रखी गई मांगों पर उच्च स्तर पर निर्णय करवाया जाएगा। इस ग्राम पंचायत भवन में गांव के विकास के निर्णय लिए जायेंगे। इस ग्राम पंचायत भवन में गांव के विकास के निर्णय लिए जायेंगे।
पूर्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि वर्ष 1954 में हमें खातेदारी अधिकार मिला और हम किसान कहलाए। इससे पहले हम मजदूर थे। खातेदारी अधिकार मिलने के बाद किसान कहलाए। जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल ने स्टेडियम व मेघवाल समाज की श्मशान भूमि चार दिवारी बनवाने की बात कही।
इस अवसर पर बड़ाबास के नारायण जांगिड़ व मदनलाल परिवार द्वारा शिव धोरा को 14 बीघा भूमि दान करने पर अतिथियों ने स्वागत व अभिनंदन किया।
भागीरथ गोदारा ने शेरेरा गांव के 132/ 33 के वी जी एस एस पर 50 एम वी ए का ट्रांसफार्मर लगाने, शेरेरा में काॅलेज खुलवाने, राणीसर की प्राथमिक विद्यालय को खुलवाने, उप स्वास्थ्य केन्द्र का भवन बनवाने, स्टेडियम व मेघवाल समाज की श्मशान भूमि की चार दीवारी बनवाने, शिवधोरा में ट्यूवैल बनवाने, आसेरा की प्राथमिक विद्यालय को क्रमोन्नत करने की बात कही।
इस अवसर पर जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, डाक्टर बी आर अम्बेडकर पीठ के महा निदेशक मदन मेघवाल, सरपंच शेरेरा मनीषा गोदारा, डा राजेन्द्र मूण्ड, भागीरथ गोदारा, मुरली गोदारा, राम लक्ष्मण गोदारा, महिपाल, सांवरलाल भादू, बिसना राम सियाग, रामेश्वर जाखड़, हरि राम बाना, राम निवास गोदारा सहित अन्य जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!