 
                        
        महाशिवरात्रि पर मंदिरों में उमड़ा शिव भक्तों का सैलाब
रायसिंहनगर .  हर- हर, शंभू- शंभू ,बोल बम- बोल बम, शंकर भोले भाले तेरी महिमा है अपार जैसे भजनों की गूंज आज महाशिवरात्रि के पर्व पर क्षेत्र के लगभग सभी मंदिरों में सुनाई दी, भक्तों में अभूतपूर्व उत्साह दिखाई दिया, जिसके चलते भगत सुबह से ही मंदिरों में पहुंचने शुरू हो गए और यह सिलसिला शाम तक जारी था, महाशिवरात्रि के पर्व पर पूरा शहर एक तरह से शिव की भक्ति में लीन नजर आया, छोटे-छोटे बच्चों के अलावा बुजुर्ग भी मंदिरों में पहुंचे और सुख समृद्धि की कामना को लेकर पूजा अर्चना की,  महिलाओं में भी उत्साह परवान पर नजर आया, यूं तो शहर के शिव मंदिरों सहित अन्य मंदिरों में सुबह से ही भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था,लेकिन सबसे अधिक भीड़ कल्याण भूमि में बने एकमात्र प्राचीन शिव मंदिर में देखने को मिली ,इस सिद्ध पीठ शिव मंदिर में पूरा कर दिन श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा, महादेव का पंचामृत से अभिषेक किया गया, मंदिर प्रांगण में बड़ी संख्या में महिला पुरुष भक्तों की लंबी कतारें लगी रही, कतारों में लगे भक्त बाबा भोलेनाथ के जयकारों के साथ शिव महिमा का गुणगान करते नजर आए, शिव भक्तों द्वारा शिवलिंग पर फल फूल जल दूध बेलपत्र  चढ़ाए गए
मंदिर कमेटी द्वारा भीड़ को देखते हुए विशेष तरह की व्यवस्था की गई ताकि किसी भी भक्तों को परेशानी का सामना ना करना पड़े, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस जवानों को भी लगाया गया
     
                                                                        
                                                                    