 
                        
        डूंडलोद में लगा शिव भक्तों का तांता, श्रदालुओं ने 108 शिवलिग के किए दर्शन,
शिव दरबार मे उमड़ा जन सैलाब,
मेले का लोगो ने उठता लुफ्त,
2 दिन ओर चलेगा मेला
नवलगढ .   क्षेत्र के डूंडलोद। कस्बे के हिरानाथ शिवधाम गुरुकुल में शिवरात्रि महोत्सव के तहत चल रहे मेले में विभिन्न धार्मिक आयोजनों के तत्वावधान में शिवरात्रि के उपलक्ष्य में महा रुद्राभिषेक किया गया। रुद्राभिषेक पंडित चंद्रशेखर व उनकी टीम के मंत्रोच्चार के साथ किया। रुद्राभिषेक में मुख्य यजमान लक्ष्मी कांत तिवाड़ी, दउ दयाल व श्याम वर्मा ने सपत्नीक रुद्राभिषेक किया। 108 शिवलिगों का एक साथ रुद्राभिषेक किया गया। वही  श्रद्धालुओं ने बिल पत्र ,धतूरा, चंदन आदि चढ़ाकर सुख समृद्धि की कामना की। दिनभर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का दर्शन के लिए लंबी कतार लगी रही। व दिनभर श्रद्धालुओं ने संत जीतनाथ महाराज से आर्शीवाद लिया । मेले में दिनभर लोगो ने झूले व चाट का लुफ्त उठाया। मंदिर परिसर को रंगबिरंगी रोशनी व फूल मालाओ से सजाया गया । मेले में मुख्य शिवलींग का सजावट का मुख्य आकर्षण का केंद्र था। वही दिनभर 108 शिवलिंग की जलधारा निरन्तर चलती रही। प्रधान दिनेश सुंडा,युवा नेता राजेश कटेवा,भास्कर दुलड़,सुरेश पूनिया,प्रकाश महण,उमा दत तोलासरिया,अशोक पारीक,शिव रतन मोरारका,हरीश कुमावत,मोहन शर्मा,सुभाष जागिड़,प्रधुम्न खंडेलवाल, सोमेश शर्मा,सुरेंद्र फूलवाला,प्रमोद पचलगिया,चंद्र प्रकाश दुलड़,रमेश मुहाल,राजपाल मुहाल,राजेश ख्यालिया,दीपक डोटासरा,दिनेश शर्मा,ओमप्रकाश जाणी,प्रदीप मुहाल,शंकर सिह बड़गुर्जर,हेमन्त शर्मा,सुनील पूनिया,आदित्य तिवाड़ी आदि महाराज जीतनाथ से आशीर्वाद लिया। योगी जीतनाथ महाराज ने बताया कि मेला दो दिन ओर चलेगा मेले में खाने पीने की दुकानें, झूले व चोटे बच्चो के झूले मेले में दो दिन और रहेगी।
     
                                                                        
                                                                    