 
                        
        आंगनबाड़ी में बच्चों को जूते एवं मौजे वितरित किये
टोंक (हुक्मनामा समाचार)। शहर के वार्ड नं. 38 के पार्षद मोहम्मद कमर अंसारी ने अपनी ओर से आंगनबाड़ी में मासूम बच्चों को जूते एवं मौजे वितरित किये। मासूम बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर महिला बाल विकास उप-निदेशक सरोज मीणा, संगीता दीपक सी. डी. पी. ओ., आंगनबाड़ी सुपरवाईजर शगुफ्ता, पार्षद रेशमा नागौरी, मुजीब खान, ताबिश ने पार्षद मोहम्मद कमर अंसारी का आभार व्यक्त किया। आंगनबाड़ी सुपरवाईजर शगुफ्ता ने तीन से छ: साल के बच्चों को आईडी कार्ड वितरित किए। इस मौके पर शबाना रूही, सबीहा, मुमताज, सुरैया, नसीबन आदि मौजूद रहे।
 
                                                                        
                                                                    