Dark Mode
श्रेयस अय्यर को मिली कप्तानी, विजय हजारे ट्रॉफी में संभालेंगे मुंबई

श्रेयस अय्यर को मिली कप्तानी, विजय हजारे ट्रॉफी में संभालेंगे मुंबई

नई दिल्ली। श्रेयस अय्यर को विजय हजारे ट्रॉफी (वीएचटी) 2025-26 के लिए मुंबई की टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। अय्यर ने शार्दुल ठाकुर की जगह ली है, जो चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में अब तक मुंबई की कमान ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर के पास थी, लेकिन काफ इंजरी के चलते वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। एसोसिएशन ने सोमवार को एक बयान में कहा, "एमसीए को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि श्रेयस अय्यर को विजय हजारे ट्रॉफी के शेष लीग मैचों के लिए मुंबई सीनियर पुरुष टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।"
अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर श्रेयस अय्यर को कैच लेने के दौरान स्प्लीन इंजरी हुई थी, जिसके बाद से वह क्रिकेट मैदान से दूर हैं। अय्यर को न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू होने जा रही वनडे सीरीज में इस शर्त पर शामिल किया गया है कि वे जल्द फिटनेस हासिल कर लेंगे।
वनडे टीम की घोषणा करते हुई बीसीसीआई ने कहा था कि अय्यर की फिटनेस का आकलन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में किया जाएगा। अगर उन्हें फिट घोषित किया जाता है तो वह वनडे टीम में शामिल होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके फिट होने की संभावना है। अगर अय्यर इंटरनेशनल मुकाबलों में वापसी के लिए हरी झंडी मिलती है, तो एमसीए को विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबलों के लिए किसी दूसरे खिलाड़ी को कप्तान को नियुक्त करना होगा। एमसीए सचिव उन्मेश खानविलकर ने कहा, "जब स्थिति स्पष्ट हो जाएगी तो हम फैसला लेंगे। श्रेयस बाकी दो लीग मैचों में टीम की कप्तानी करेंगे।" 5 में से 4 मुकाबले जीतकर मुंबई की टीम ग्रुप सी की प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। मुंबई ने 6 जनवरी को हिमाचल प्रदेश, जबकि 8 जनवरी को पंजाब के विरुद्ध मुकाबले खेलने हैं। यह दोनों मुकाबले जयपुर में आयोजित होंगे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!