भागवत कथा में श्रीकृष्ण जन्म मनाया
रतनगढ़ । तालवाले बालाजी मंदिर प्रांगण में हो रही भागवत कथा में व्यासपीठ से कथावाचक राधासखी कोमल किशोरी ने कहा कि यह सारा संसार भगवान का ही स्वरूप है। भगवान को सब कुछ समर्पित करने से ही उनका सामिप्य प्राप्त होता है। हम भी समर्पण करके ही भगवत प्राप्ति कर सकते हैं। कथावाचक ने आज जड़ भरत, समुंद्र मंथन, नाम की महिमा, अजामिल उपाख्यान, भगवान राम, बावन भगवान के अवतार की कथा भी सुनाई। कृष्ण जन्म के अवसर पर प्रांगण को भव्य सजाया गया l श्रद्धालुओं ने कृष्ण जन्म के अवसर पर सामूहिक भजन गाकर नृत्य करके कृष्ण जन्म उत्साह से मनाया। कथा शुरू होने से पूर्व यजमान राजकुमार मुरारका व मोतीलाल कुल्थीया दंपति ने व्यासपीठ की पूजा अर्चना की। धर्म सम्मेलन को पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा ने भी संबोधित किया।भागवत कथा में ओमप्रकाश मंगलहारा, कैलाश चारण ,विनोद लोहिया,रामगोपाल चौधरी, शुभम सांगानेरिया, जीवराज सिंह, बाबूलाल मुरारका, श्रीगोपाल मुरारका, काशी प्रसाद सिमार ,महेश सांगानेरिया, रामावतार पुजारी अजनी माता मंदिर व वैद्य कौशल भूढ़ाढरा सहित अनेकों धर्म श्रद्धालु जन उपस्थित थे।