श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह भव्य अक्षत कलश शोभायात्रा निकाली
कोटा। अयोध्या से आये अभिमंत्रीत अक्षत कलश की भव्य शोभा यात्रा महावीर नगर क्षेत्र मे निकाली गई जिसमे क्षेत्र के सभी राम भक्तो, मातृशक्ति ने उत्साह से भाग लिया। स्थान स्थान पर पुष्पवृष्टि के द्वारा शोभायात्रा काभव्य स्वागत किया। सभी मन्दिर समितियो द्वारा अक्षत कलश की स्थापना अपनी बस्ती के मन्दिरों पर की गई। शोभा यात्रा के आयोजन राजेंद्र निढानियां ने बताया कि शोभायात्रा मे प्रसिद्ध कथा वाचक कैलाश चंद्र तेहरिया, कोटा दक्षिण के विधायक सन्दीप शर्मा, वार्ड पार्षद मोनिका विजय, डेविड सलुजा,गोपालराम मंडा, सुनील गौतम ने भी कलश धारण किया। शोभायात्रा मे आयोजक राजेश शर्मा, महेंद्र दुबे, भीमसेन गौतम, ललितेश शर्मा, मूलचंद भट्ट, राजेंद्र मोरपा, जितेंद्र गौतम आदि कार्यकर्ताओं, ने सभी आगंतुक महानुभावों, मातृशक्ति का का आभार प्रकट किया।कार्यक्रम के समापन पर आरती और प्रसाद वितरण किया गया।