 
                        
        श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आनंदोत्सव समिति की बैठक आयोजित हुई
बहरोड़। श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आनंदोत्सव समिति बहरोड़ की बैठक कस्बा स्थित श्री सीताराम मंदिर में संपन्न हुई। जिसमें कस्बे के सभी सामाजिक संस्थाओं के प्रमुख कार्यकर्ता, मंदिरों की समितियों के सदस्य, पुजारी एवं रामभक्त शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अलवर विभाग के कार्यवाह कैलाश कल्ला ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर आंदोलन के इतिहास का वर्णन करते हुए बताया कि 500 वर्षों के अथक प्रयास के बाद हमें जन्मभूमि प्राप्त हुई है। इस आंदोलन में 70 से अधिक बार लड़ाईयां, संघर्ष व अभियान रहे। इस दौरान लाखों रामभक्तों ने अपने प्राणों की आहुति दी। 1947 के बाद आंदोलन को अभियान व कानूनन दोनों प्रकार से लड़ा गया। अंत में कानूनन रुप से देश के शीर्ष कोर्ट ने जन्मभूमि हिन्दूओं को सौंपी। आज वहां पर भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। मंदिर निर्माण के समय चलने वाले अभियान की जानकारी देते हुए कोटपूतली जिले के जिला कार्यवाह मनोज कुमार यादव ने बताया कि समिति के नेतृत्व में सभी सामाजिक संस्थाओं व रामभक्तों की टोलियां गांव-गांव, घर -घर जाकर अयोध्या से आये पूजित पीले अक्षत, कर पत्रक एवं श्री राम जन्मभूमि मंदिर का चित्र वितरित करेंगे। 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा आनंदोत्सव को लाईव देखने का आग्रह करेंगे। साथ में प्रभात फेरीयां, बड़े होर्डिंग्स आदि के माध्यम से जन-जन का भाव जगाने का प्रयास करेंगे। सभी प्रमुख मंदिरों में सजावट, बड़ी स्क्रीन पर लाईव प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम, भजन, सुंदर काण्ड का पाठ, विशेष आरती, श्री राम विजय महामंत्र का जाप, शंख,घंटी, घडियाल के माध्यम से देश भर में राममय वातावरण बनायेंगे। शहर में बस्तियों के अनुसार व ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम के अनुसार, समितियों का निर्माण कर, प्रत्येक घर में शाम के समय दीपक जलाकर व विशेष सजावट, रोशनियों के माध्यम से दीपावली जैसा वातावरण बनायेंगे। इस दौरान सुरेश यादव, नवीन शर्मा, आशुतोष वैद्य, भवानी शर्मा, कमलेश सोनी, हरिसिंह, विनोद पाल, उमेश यादव, पं अशोक बोहरा, कृष्ण यादव, महेंद्र, उमेश शर्मा, रणवीर, रामानंद बीईईओ, धर्मवीर गुरुजी, प्रेम गुप्ता, बजरंग, गुगन सिंह, विशाल गोयल, सुनील, विजय, राधेश्याम, नरेंद्र, दिनेश कुमार, रवि अग्रवाल, सुरेश सैनी, मनोज सहित सभी सामाजिक संस्थाओं के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
 
                                                                        
                                                                    