
श्री सम्मेद शिखर महावंदना 2023 -24 का आयोजन दिसंबर में
सीकर। जैन समाज के आशीर्वाद और मार्गदर्शन में जय जिनेन्द्र ग्रुप माह दिसंबर के अंतिम सप्ताह शाश्वत तीर्थराज श्री सम्मेद शिखर जी महावंदना का आयोजन कर रहा है । ग्रुप के अध्यक्ष पुनीत छाबड़ा व मंत्री अजय छाबड़ा सेसम ने बताया कि जय जिनेन्द्र ग्रुप द्वारा यह 9 वीं सामूहिक तीर्थयात्रा है । प्रतिवर्ष सीकर जैन समाज के मार्गदर्शन में ग्रुप तीर्थ यात्रा आयोजित करता है । इस वर्ष यह यात्रा 24 दिसंबर 2023 से 3 जनवरी 2024 तक आयोजित की जाएगी । यात्रा के दौरान अन्य पाँच आसपास के तीर्थ दर्शन भी करवाए जाएंगे । जिसमे गया जी , राजगीरी ,चंपापुर , कुंडलपुर , नालंदा , पावापुरी, मलयपुर , पारसनाथ , मंदारगिरी सम्मिलित है । इस वर्ष इस यात्रा में 300 से अधिक समाज के धर्मावलंबी सम्मिलित होंगे । मोनू छाबड़ा राणोली ने बताया कि यात्रा पुण्यार्जक परिवारों में दीपचंद शांति देवी रारा दूजोद , नानगराम इंदरचंद सेठी सीकर , जे के जैन वीना देवी रारा दूजोद , केसरीमल पदमचंद पिराका सीकर , प्रदीप अलका काला लालास होंगे । सहयोगी पुण्यार्जक राजकुमार सुरेश कुमार एलानी दीमापुर , महेश कुमार मनीष कुमार काला लालास, महावीर प्रसाद शकुंतला देवी बडज़ात्या किशनगढ़ , विमला देवी छाबड़ा राणोली परिवार होंगे । समाज के विवेक पाटोदी ने बताया कि गुरुवार को सांयकाल बजाज रोड़ स्थित जैन भवन में सकल जैन समाज के तत्वाधान में तीर्थयात्रा पत्रिका का विमोचन हुआ । इस अवसर पर तीर्थयात्रा पुण्यार्जक परिवारों का ग्रुप द्वारा सम्मान किया गया । समाज की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों ने यात्रा को लेकर अपने अमूल्य विचार व्यक्त किए व ग्रुप को शुभकामनाएं प्रेषित की ।