 
                        
        नोखा में कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का आगाज
बीकानेर। बीकानेर जिले में नोखा कस्बे के चरकड़ा गांव में मंगलवार को कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का आगाज हुआ। कथा का वाचन भगवताचार्य पंडित महेश व्यास कर रहे है। नौ मई तक चरकड़ा के जड़ावबाई झंवर माध्यमिक स्कूल परिसर में कथा का आयोजन हो रहा है। श्रीसिद्धांत फाउंडेशन और परम्परा, चैन्नई-बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में हो रही भागवत कथा से पहले मंगलवार को कलश यात्रा निकाली गई। आयोजन समिति के हनुमान रांकावत, ओमप्रकाश सुथार ने बताया कि गांव के ठाकुरजी मंदिर से कथास्थल तक यह कलश यात्रा निकाली गई। बुधवार से प्रतिदिन दोपहर सवा एक बजे से सवा पांच बजे तक कथा का वाचन होगा। इस अवसर पर परंपरा और सिद्धांत फाउंडेशन के संस्थापक मंजूलिका और जय किशन झंवर वर्चुअल रूप से शामिल रहे। आयोजन में सरपंच प्रतिनिधि सवाई सिंह राठौड़, भंवर सिंह शेखावत, फूसराज जाजड़ा, जगदीश पंचारिया, सुरेंद्र सिंह राठौड़, पूनमचंद रांकावत, गोपालराज पंचारिया शामिल है।
 
                                                                        
                                                                    