 
                        
        भींडर में 28 अप्रैल से होगी श्रीमद् भागवत कथा
भींडर। भींडर नगर के आराध्य देव नृसिंह भगवान के प्रकटोत्सव नृसिंह चतुर्दशी के उपलक्ष में होने वाले महोत्सव के तहत भक्त प्रह्लाद धर्म जागरण सेवा समिति सुंदरकांड मंडल भींडर के तत्वाधान में सात दिवसीय होने वाली श्रीमद्भागवत कथा का श्रीगणेश 28 अप्रैल से विशाल कलश यात्रा भिन्डेश्वर महादेव से प्रातः8:15 से शुरू होगी कथा का समापन 4 मई को होगा शिव वाटिका में शाम 7:15 से रात्रि 10:15 कथा का आयोजन होगा। कथा साध्वी निष्ठा गोपाल सरस्वती के मुखारविंद से कथा होगी। इसी के तहत प्रतिनिधि मंडल ने कुंथवास ने चल रही कथा में साध्वी निष्ठा गोपालसरस्वती से श्रीफल भेंट कर उनको भींडर आने के लिये निमंत्रण दिया।
 
                                                                        
                                                                    