Dark Mode
कनदणडवत जाने वाले श्याम भक्त माटोलिया का किया स्वागत

कनदणडवत जाने वाले श्याम भक्त माटोलिया का किया स्वागत

रतनगढ़ । स्थानीय संकट हरण बालाजी मंदिर लूंछ फांटा पर सरदारशहर तहसील के ग्राम पुनीससर के श्याम भक्त हनुमान माटोलिया पुत्र डुगरमल माटोलिया गत सायं कनक दंडवत करते हुए पहुंचने पर श्याम परिवार खाण्डल विप्र सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर, दुपट्टा उढाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया। श्याम भक्त हनुमान माटोलिया ने बताया कि मैंने बाबा श्याम की कृपा व अपने परिजनों के सहयोग 27 सितम्बर को 11:25 पर अपने ग्राम पुनीससर से शुरू कई थी। प्रतिदिन 5 किलोमीटर यात्रा कनदणडवत की जाती है। इससे पूर्व मैंने अभी तक श्याम बाबा की 19 बार पैदल यात्रा की व इसकी रूचि मुझे अपने गांव से जाने वाली खाटू धाम की पद यात्रा से लगी। उन्होंने बताया कि मेरे परिवार के लोग अब 22दफा पद यात्रा कर चुके हैं। वहीं संकट हरण बालाजी मंदिर लूंछ फांटा पर
इस अवसर पर श्याम परिवार एकादशी का कीर्तन व भजन किया गया। इस अवसर पर बनवारीलाल बील, मनोज जोशी, लक्ष्मीनारायण बंशीया, मधुसूदन माटोलिया, देवकीनंदन सोनी, विजय कुमार चोटिया, रामचंद्र नोहाल, महेश चन्द्र गुजरगोड़, उपेन्द्र कुमार चोटिया, निर्मल भुढाढरा, रामकिशन नोहाल, विनोद सांगानेरिया, हीरालाल नोहाल, नन्दकिशोर माटोलिया, प्रकाश सोनी सहित कई गणमान्यजन उपस्थित थे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!