 
                        
        सीकर सम्भाग स्तरीय परामर्श कार्यक्रम 6 सितम्बर को
सीकर । जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने राजस्थान मिशन 2030 अभियान के अन्तर्गत सहायक निदेशक लोक सेवाएं चूरू, झुझुनू, नीमकाथाना के समस्त हिताधिकारियों, प्रतिभागियों को निर्देशित किया है कि सीकर सम्भाग स्तरीय परामर्श कार्यक्रम 6 सितम्बर को दोहपर 12.30 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार सीकर में बैठक आयोजित की जायेगी जिसमें समस्त हिताधिकारी, प्रतिभागी अपनी उपस्थित देना सुनिश्चित करें।
 
                                                                        
                                                                    