जिले की मांग को लेकर 'मौन व्रत'
सूरतगढ़. सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर महाराणा प्रताप चौक पर विनोद घिंटाला का आमरण अनशन मंगलवार को पांचवें दिन भी जारी रहा तथा उन्होंने एक दिन का मौन व्रत भी रखा। वही, शिक्षक भीख सिंह शेखावत, भादराम सेन, किसान हेतराम महला,बुधराम बिश्नोई क्रमिक अनशन पर बैठे। वही ट्रोमा सेंटर में हरबक्श कौर बराड़ का आमरण अनशन मंगलवार को आमरण अनशन नौंवे दिन भी जारी रहा। उनसे मिलने के लिए जिला बनाओ अभियान समिति अध्यक्ष विष्णु शर्मा, किसान नेता बलराम वर्मा, सुनील छाबड़ा,मदन ओझा,दर्शन यादव, पृथ्वीराज जाखड़ आदि पहुंचे। वही स्टीयरिंग कमेटी की बैठक बुधवार सुबह साढ़े दस बजे गुरुद्वारा सिंहसभा में होगी। इसमें आंदोलन की आगामी रणनीति तय की जाएगी।