 
                        
        10 अप्रैल को सिंधी भाषा दिवस का आयोजन होगा
जोधपुर- भारतीय सिंधु सभा जोधपुर महानगर इकाई एवं पूज्य सिंधी पंचायत शक्तिनगर के संयुक्त तत्वाधान में 10 अप्रैल सोमवार को सांय 5 बजे, सिन्धी भाषा दिवस का आयोजन शक्ति नगर स्थित पूज्य झूलेलाल मंदिर में किया जाएगा।
 भारतीय सिंधु सभा जोधपुर महानगर इकाई के अध्यक्ष लख्मीचंद कीशनानी ने बताया कि इस अवसर पर डॉ प्रदीप गेहाणी प्रदेश मंत्री (भाषा और साहित्य) *सिंधु संस्कृति का प्रतिबिम्ब है सिंधी भाषा* विषय पर व्याख्यान दिया जाएगा ,साथ ही सिंधी बाल संस्कार शिविर में प्रशिक्षित सिन्धी बच्चों द्वारा सिंधी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी।
 पूज्य सिंधी पंचायत शक्तिनगर के कोषाध्यक्ष तीर्थ डोडवानी ने बताया कि आयोजन में श्रेष्ठ सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले बच्चों को इनाम दिए जाएंगे।
कार्यक्रम में गोपी भाई,भगवान,रमेश,रुपचन्द,पदमा, जागृति सहित भारतीय सिंधु सभा जोधपुर महानगर और पूज्य सिंधी पंचायत शक्तिनगर द्वारा सिंधी समाज के समाजसेवियों, प्रबुद्ध जनों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है।
 
                                                                        
                                                                    