सिंघवी ने बारां जिले में गौशाला खोलने को लेकर किया सवाल
छबड़ा . छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिंघवी ने बारां जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर गौशालाएं खोलने को लेकर राजस्थान विधानसभा में सवाल किया। सवाल के जवाब में पशुपालन मंत्री ने बताया कि वर्ष 2022—23 में जिन ग्राम पंचायतों में गौशाला/ पशु आश्रय स्थल का संचालन करने के लिए सक्षम एनजीओ उपलब्ध होगें वहां प्राथमिकता से एक—एक करोड़ रुपये तक की राशि से गौशाला स्थापित की जाएगी। पशुपालन मंत्री ने कहा कि बजट घोषणा के अनुरुप गौशाला/ पशु आश्रय स्थल जन सहभागिता योजना दिनांक 15.01.2023 को अनुमोदित कर दिशा—निर्देश जारी कर दिए गए है। वित्तीय वर्ष 2022—23 के लिए 200 ग्राम पंचायत गौशाला/ गौ आश्रय स्थल के लिए राशि रुपये 183.60 करोड़ प्रावधित है और कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।