सिराजुद्दीन को मिला चिरंजीवी सुरक्षा कवच
कोटा । कोटा में चल रहे मंहगाई राहत शिविरों में आमजन राहत पा रहे हैं। सिविल लाइन्स के निकट रहने वाले सिराजुद्दीन फार्मेसी कार्य से जुडे हैं जिसके कारण अधिकांश समय वे यात्रा करते हैं। दुर्घटना बीमा अब तक करा नहीं पाए लेकिन मंहगाई राहत शिविर में आए तो उन्हें सहज ही चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना का लाभ मिल गया। इस योजना में पंजीकृत होकर सिराजुद्दीन खुशी से फूले नहीं समाए और बोले मेरे फील्ड जॉब के लिहाज से यह बहुत जरूरी था। शिविर में मुझे यह सुविधा मिली जिसके लिए सरकार का लाख लाख शुक्रिया।
इसके अलावा उन्हें 100 यूनिट फ्री बिजली का भी तोहफा मिला। इस पर सिराजुद्दीन करते हैं कि भीषण गर्मी में यह योजना शीतलता का आभास कराने जैसी है। उन्हें अन्नपूर्णा फूड पैकेट का भी लाभ मिला। उन्हांेने मंहगाई राहत कैम्प को जरूरतमंदों के लिए वरदान जैसा बताया।
इसके अलावा उन्हें 100 यूनिट फ्री बिजली का भी तोहफा मिला। इस पर सिराजुद्दीन करते हैं कि भीषण गर्मी में यह योजना शीतलता का आभास कराने जैसी है। उन्हें अन्नपूर्णा फूड पैकेट का भी लाभ मिला। उन्हांेने मंहगाई राहत कैम्प को जरूरतमंदों के लिए वरदान जैसा बताया।