Dark Mode
बरवां में राजपुरोहित समाज की बहनों का स्नेह मिलन समारोह उत्साहपूर्वक मनाया गया

बरवां में राजपुरोहित समाज की बहनों का स्नेह मिलन समारोह उत्साहपूर्वक मनाया गया

बरवां-आहोर. आहोर उपखंण्ड क्षैत्र के गांव बरवां में राजपुरोहित समाज की ओर से पहली बार सामूहिक सखी-सहेली का स्नेह मिलन समारोह उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के आयोजनकर्ता राजपुरोहित जोई धमोनियां परिवार ने बताया कि दो दिन तक राजपुरोहित समाज का यह उत्साहपूर्वक कार्यक्रम चला। जिसमें 24 बुधवार को शाम चार बजे स्वागत कार्यक्रम रखा गया। वही रात्रि को लोकदेवता गोगाजी महाराज का जागरण भक्ति कार्यक्रम आयोजित हुआ।25 मई गुरुवार को प्रातः कालीन परम्परागत राजस्थानी परिधानों में सज-धजकर महिलाएं सिर पर कलश धारण कर धमोनियां वास से गोगाजी महाराज का स्थान आमली बैरा राजपुरोहित एवं गांव की परिक्रमा की गई। कार्यक्रम के आयोजन को लेकर शैतान सिंह,रतनसिंह, हुकमसिंह,मांगुसिंह , जयसिंह, अर्जुनसिंह,जोगसिंह , रूपसिंह, ओम सिंह,पन्नेसिंह, चुन्नीलाल, जबरसिंह, छतरसिंह,चौथसिंह, मदनसिंह, अभयसिंह,हडमानसिंह ,,सावलसिंह ने सभी भाई-बहनों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम को लेकर सखी-सहेली बहिनों में विशेष उत्साह देखा गया।
 
 
 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!