नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित
सीकर । कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान सीकर द्वारा गुरूवार को जी-20 सम्मेलन जन भागीदारी कार्यक्रम के तहत धोद रोड़ सीकर में नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में संस्थान की बबीता ने बताया कि विश्व के विकासशील एवं विकसित 20 देशों का एक समूह है जिसे ग्रुप ऑफ ट्वेन्टी (जी-20) कहा जाता है। इस बार जी-20 की अध्यक्षता भारत सरकार द्वारा की जा रही है जो कि हमारे देश के लिए गर्व की बात है। जी-20 सम्मेलन के दौरान अन्य वैश्विक मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाता है। अनेक पूर्व लाभार्थियों द्वारा चार्ट पेपर पर विभिन्न प्रकार के नारों के माध्यम से जी-20 सम्मेलन जन भागीदारी कार्यक्रम का सन्देश दिया।