Dark Mode
ईट भटटे पर एसएमसी और विएचएसएनसी बैठक का आयोजन

ईट भटटे पर एसएमसी और विएचएसएनसी बैठक का आयोजन

 
अजमेर . सेन्टर फाॅर लेबर रिसर्च एण्ड एक्शन संस्थान के तत्वावधान में एसएमसी व विएचएसएनसी बैठक का आयोजन हुआ। यह बैठक जेएमडी ईट भटटा बुबानी गांव में सीएलआरए संस्था द्वारा  संचालित बालवाड़ी केन्द्र पर आयोजित हुई जिसमे समिति के 15 सदस्यो की भागीदारी रही। बैठक का संचालन ब्लाॅक कोडिनेटर छोटू सिंह रावत द्वारा किया गया जिसमे ईट भट्टे पर श्रमिकों के साथ आने वाले बच्चो को शिक्षा से जोडने और ऑगनबाडी में पंजीयन करवाने की रणनीति बनाई गई।  छोटू सिंह रावत ने समिति के सदस्यो को बताया की इस बार हमारे प्रयास से ईट भट्टो के बच्चों का स्कूल और ऑगनबाडी में पंजीयन हुआ है लेकिन हमें प्रयास करना है कि ईट भट्टे पर श्रमिक आते ही बच्चो को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड पाए इसके लिए सर्वे करके एसएमसी कमेटी की तरफ से गैर आवासीय शिविर खोलने का प्रस्ताव लिया जाए या फिर बच्चो को स्कूल से जोडना है  तो बच्चो के लिए स्कूल तक आने जाने के लिए गाडी की व्यवस्था भी की जाए और 0 से 5 साल तक के बच्चों का ऑगनबाडी में पंजीयन भी समय पर हो पाए। जिला समन्वयक पंकज शर्मा ने बताया कि विएचएसएनसी और एसएमसी समिति को एक्टिव करने के लिए हर महिने सभी सदस्यो के साथ समय पर मीटिंग होनी चाहिए और हमारे गांव में स्वास्थ्य,स्वच्छता, पेयजल सम्बन्धित मुद्दो को समिति की तरफ से भी उठाया जाना चाहिए बालवाडी कार्यकर्ता प्रिया रावत ने सीएचओ ब्रजभूशन मीना को बताया की ईट भट्टे पर सभी मज़दूर टंकी से पानी पीते है जिसके कारण यह पानी शुध्द है या नही इसकी भी जांच होनी चाहिए सीएचओ ने बताया की एनएम के साथ बातचीत करके इसकी जांच करवाई जायेगी साथ ही एसएमसी और विएचएसएनसी समिति के सदस्यो ने ईट भट्टे पर आने वाले  बच्चो के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दो को उठाये जाने का आश्वासन दिया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!