 
                        
        मार्च में सिनेमाघरों में आ रहीं इतनी बॉलीवुड, हॉलीवुड और साउथ की फिल्में
नई दिल्ली, जेएनएन। साल 2023 के पहले क्वार्टर का आखिरी महीना आ गया है। जनवरी और फरवरी में फिल्म इंडस्ट्री को मिली-जुली सफलता मिली। इन दो महीनों में 9 चर्चित हिंदी फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें से कुत्ते, पठान, शहजादा और सेल्फी ऐसी फिल्में हैं, जो स्टार कास्ट के नजरिए से बड़ी फिल्में कही जा सकती हैं, मगर पठान को छोड़कर कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दम नहीं दिखा सकी।
शाह रुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की पठान ने फिल्म इंडस्ट्री को कुछ राहत बख्शी, मगर कुत्ते, शहजादा और सेल्फी की असफलता ने चिंता में डाल दिया। पहली तिमाही में अब मार्च बाकी है और कई अहम फिल्में आ रही हैं, जिनसे कामयाबी की उम्मीद की जा रही है। इनमें हिंदी के साथ साउथ की डब और हॉलीवुड फिल्में भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Box Office Report- पठान ने शहजादा को चटाई धूल, गिरते-गिरते संभल गई अक्षय कुमार की सेल्फी, मंडे का टोटल कलेक्शन
3 मार्च
(Creed 3, Triangle Of Sadness)
माइकल बी जॉर्डन अभिनीत क्रीड 3 स्पोक्ट्स ड्रामा फिल्म भी 3 मार्च को सिनेमाघरों में आ रही है। इसका निर्देशन भी माइकल ने ही किया है। माइकल का यह डायरेक्टोरियल डेब्यू है। पीवीआर सिनेमाज में गुरुवार से इसके पेड प्रीव्यूज शुरू हो रहे हैं।
Tu Jhoothi Main Makkar
रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की तू झूठी मैं मक्कार होली के दिन बुधवार को आ रही है। लव रंजन निर्देशित यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। रणबीर और श्रद्धा पहली बार साथ आ रहे हैं। इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं और माना जा रहा है कि मार्च की सबसे सफल फिल्म बन सकती है।
 
                                                                        
                                                                    